आज मैं आप सभी के साथ जिंदगी की दर्द भरी शायरी (Zindagi Ki Dard Bhari Shayari) का बहुत सारा कलेक्शन साझा करने जा रहा हूँ। मुझे विश्वास है कि आपको यह कलेक्शन बहुत पसंद आएगा।
जिंदगी में किसी न किसी को परेशानियों से झूझना पड़ता है, लेकिन दर्द भरी शायरी आपके दिल को सहला देती है और आपको मदद करती है अपनी मुश्किलों से निपटने में। इसलिए, अगर आप भी अपनी जिंदगी की प्रॉब्लम को दर्द भरी शायरी के जरिए व्यक्त करना चाहते हैं, तो इस कलेक्शन में आपको कुछ बेहतरीन शायरियां मिलेंगी।
यह शायरी कलेक्शन आपको सोशल मीडिया पर स्टोरी स्टेटस या पोस्ट के रूप में भी शेयर करने के लिए उपयोगी होगा। इससे आपके दोस्त और परिवार के लोगों को भी आपकी तकलीफों के बारे में पता चलेगा और वे आपकी मदद करने के लिए आपके पास आएंगे।
तो दोस्तों, इस majedar new कलेक्शन का आनंद उठाएं और अपनी जिंदगी की दर्द भरी शायरी के माध्यम से बयां करें।
जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 line
ए जिंदगी तू क्यों शोर करती है,
मासूम दिल पर क्यों जोर करती है।
लोग हमें कहते है हम मुस्कुराते बहुत है,
इस दर्द भरी जिंदगी में गम भी छुपाते बहुत है।
मुझे सिर्फ इतना बता दो इंतज़ार करू,
तुम्हारा या बदल जाऊ तुम्हारी तरह।
कभी हमारा भी हुआ करता था नाम,
आज हम ही हो गये दुसरो के लिए बदनाम।
ज़िन्दगी लोग जिसे मरहम-ए-ग़म जानते है,
जिस तरह हम ने गुज़ारी है वो हम जानते है।
कुछ आग आरज़ू की उम्मीद का धुआँ कुछ,
हाँ राख ही तो ठहरा अंजाम ज़िन्दगी का।
shayari dard bhari zindagi hindi
बदला नहीं हूँ मैं,
मेरी भी कुछ कहानी है।
बुरा बन गया अब मैं,
सब अपनों की मेहरबानी है।
इस जिंदगी में कोई किसी का,
नही होता हम सोचते है।
कोई तो है जो सिर्फ हमारा है,
पर वक़्त आने पर तो वो भी हमारा नही होता।
मतलब की दुनिया थी,
इसलिए छोड़ दिया सबसे मिलना।
वरना ये छोटी सी,
उम्र तन्हाई के काबिल नही थी।
इस जगमगाती रोशनी में,
बेजान खामोशी छाई है।
शोर भरे अंधेरे मैं,
मुझे तेरी याद आई है।
जिंदगी की दर्द भरी शायरी
मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी,
बस चार दिन तुम्हारी आंखें नम होगी।
मुस्कराने को मन तो बहुत करता है,
लेकिन बीता हुआ कल फिर से रुला देता है।
काश कोई होता हमारा भी जो गले से लगा कर पूछता,
क्यों इतने उदास रहते हो आज कल।
कभी हमारा भी हुआ करता था नाम,
आज हम ही हो गये दुसरो के लिए बदनाम।
बड़ी ही अजीब है ये दुनिया यहां झुठ बोलने वाले बिकते है,
मगर सच बोलने वाले टिकते है।
dard bhari zindagi shayari
इस दुनिया में हर किसी की अपनी अपनी कहानी है,
जिंदगी में दर्द मिलने किसी अपने की मेहरबानी है।
बहुत ही अच्छे दिन होते थे जब हम अकेले रहा करते थे,
सब साथ होने के बावजूद भी खुद को अकेला महसूस करते है।
दर्द तो इतना है तेरी मोहब्बत का,
कि ना होठो से बयां होता है,,
ना लफ्जो में लिखा जाता है।
कितना दर्द देने के बावजूद भी हमने रिश्ता जोड़ा,
उन्होंने इस बेदर्द सी दुनिया में हमें अकेला छोड़ा।
पहले हमारी बहुत ही परवाह करते थे तुम,
आज हमें अकेला छोड़ गए तुम।
zindagi ka dard quotes in hindi
आओ चलो कुछ बाते करे,
मैं दर्द बांट लूं तुम्हारे,,
तुम दर्द बांट लो हमारे।
कुछ और दर्द दे दो इस बार जिंदगी को,
मिलती नही मोहब्बत अब यार जिंदगी को।
कहते मन की बात बताने से मन हल्का हो जाता है,
बल्कि दुसरो को बताने से जख्म और गहरा हो जाता है।
मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया,
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया।
रफ़्तार कुछ इस कदर तेज़ हुई है जिन्दगी की,
कि सुबह का दर्द शाम को पुराना हो जाता है।
akelepan zindagi dard bhari shayari
जिंदगी में हमें बहुत ही गम मिलें,
लोग अच्छे और बुरे दोनों मिलें।
जो जीवन में हमारा करीबी होता है,
वही कहीं न कहीं हमें दर्द देता है।
ए ज़िन्दगी, इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया,
चलने का न सही सम्भलने का हुनर तो आया।
ये जरूरी नही कि दर्द भरी जिंदगी जीने वाले रोते है,
जब कोई खास उनसे रिश्ता तोड़ते है।
ठंडे दिमाग से सोचने वाले ही जिंदगी समझ पाते है,
वरना नादान तो आज भी बहस किया करते हैं।
खुशियां नही बल्कि दर्द जिंदगी में आ गए,
हम तो मरते उन पर आज हमें तन्हा कर गए।
चेहरे पर मुस्कराहट भले ही अच्छी दिखती है मगर,
उसके पीछे जख्म गहरे होते है,
आंखों में दर्द के आंसू कुछ और ही होते है।
जिंदगी की दर्द भरी शायरी hindi
बहोत कुछ सीखा है,
जिंदगी से हमने भी।
इजहार करने वाले ही,
हमेेशा मोहब्बत नहीं करते।
एक मशवरा चाहिए था जनाब दिल तोड़ा है
एक बेवफा ने अब जान दु या जाने दु ।।
एक मशवरा चाहिए था जनाब दिल तोड़ा है,
एक बेवफा ने अब जान दु या जाने दु।
हर पल तुझे याद किया करते हैं,
सोते जागते नाम तेरा लिया करते हैं।
सबक देती है जिन्दगी,
हमें अंजान रास्तों पर।
और कभी सुना देती है,
सजा भी बेखबर होकर।
jindagi ki dard bhari shayari
क्यों सताती हो मुझे,
मेरी जिंदगी हरदम।
गुनाह क्या है मेरा जो,
मुझे पल पल रुलाती हो तुम।
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी,
पहले पागल किया फिर पागल कहा,,
फिर पागल समझ कर छोड़ दिया।
हो सकता है हमने अनजाने में आपको कभी रुला दिया,
आपने दुनिया के कहने पे हमे भुला दिया।
हम तो वैसे भी अकेले थे,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।
किस्मत ने जैसा चाहा वैसे ढल गए हम,
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम।
किसी ने विश्वास तोडा तो किसी ने दिल,
और लोगों को लगा की बदल गए हम।
जिंदगी की दर्द भरी शायरी English
ज़िन्दगी लोग जिसे मरहम-ए-ग़म जानते है,
जिस तरह हम ने गुज़ारी है वो हम जानते है।
कुछ आग आरज़ू की उम्मीद का धुआँ कुछ,
हाँ राख ही तो ठहरा अंजाम ज़िन्दगी का।
रोज़ दिल में हसरतों को जलता देखकर,
थक चुका हूँ ज़िन्दगी का ये रवैया देखकर।
आके मेरे जख्मो पर नमक लगाना कभी,
इसी बहाने मिल लेंगे तुमसे दोबारा कभी।
यह रात कैसे काटे तुम्हारा दिया,
दर्द कैसे बाटे इन आंखों को तो मिल जाती है,,
थोड़ी राहत मगर इस जख्मी दिल को कैसे संभाले।
तेरी तन्हाई ने मुझे दर्द सहना सिखा दिया,
तेरी जुदाई ने हमे जीना सिखा दिया।
जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line English
आके मेरे जख्मो पर
नमक लगाना कभी
इसी बहाने मिल लेंगे
तुमसे दोबारा कभी..!
बड़ा अजीब हमदर्द है वो मेरा बात खुशी देने की
करता है लेकिन गम के सिवा कुछ नही देता
यह दर्द और ज़िद
भी बड़ी अजीब चीज है
ना इंसान को जीने देती है
और ना मरने देती है..!
ऐसा क्या कह दिया किसी ने तुम्हे
तुमने हमारे बारे में कुछ सोचा भी
नही और हमे एक पल में छोड़ दिया..!
Dard bhari bewafa shayari
इस जगमगाती रोशनी में
बेजान खामोशी छाई है
शोर भरे अंधेरे मैं
मुझे तेरी याद आई है..!
तुमने जिंदगी में बहुत दर्द दिए है,
ना जिंदगी कट रही है ना ही रात।
दर्द तो इतना है तेरी मोहब्बत का
कि ना होठो से बयां होता है
ना लफ्जो में लिखा जाता है..!
कुछ और दर्द दे दो
इस बार जिंदगी को
मिलती नही मोहब्बत
अब यार जिंदगी को..!
जिंदगी की दर्द भरी शायरी copy paste
प्यार हमे दिखाना नही आता
दिल के दर्द को हमे जताना नही आता !
बड़ा अजीब हमदर्द है वो मेरा बात खुशी देने की,
करता है लेकिन गम के सिवा कुछ नही देता।
वक़्त पर करलो कदर अपने प्यार की कही तुम्हारा,
प्यार थक ना जाये तुम्हे एहसास दिलाते दिलाते।
इस जीवन मे सब कुछ वापिस मिल सकता है,
लेकिन खोया हुआ समय और टूट हुआ भरोसा कभी नही मिल सकता।
पता नहीं कब आ कर चली जाएगी,
जिंदगी है यारों वो समझ ना आएगी।
समय होते हुए भी समय नही मिला उसे क्या हम
किसी के लिए इतने फालतू हो सकते है
जिंदगी दर्द भरी शायरी
काश कभी तुमने हमे भी
अपना उसी तरह बनाया होता जैसे
तुम आजकल औरो को अपना बनाते हो !
जब भी मुझे तेरी याद आती है
तेरी प्यार की यादे मुझे बहुत सताती है !
बहुत मतलबी लोग होते है
आजकल पहले पास आते है
और दर्द देकर दूर चले जाते है !
बेवफ़ाई में भी, बातें वफा की बहुत की,
ऐ जिंदगी, तूने जिम्मेदारियां बहुत दी।
दूसरों को जलाती बहुत है,
जिंदगी हमें रुलाती बहुत है।
ये भी पढ़े
शादी की सालगिरह की शुभकामनायें
सारांश
दोस्तों आज हमने जाना जिंदगी की दर्द भरी शायरी (Zindagi Ki Dard Bhari Shayar) आप इन्हे जिंदगी की दर्द भरी शायरी copy paste करके या जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line English हो या जिंदगी की दर्द भरी शायरी hindi में सभी प्रकार की शायरियां हमने ऊपर आर्टिकल में बताया है आप इन शायरियो को अपने दोस्तों को या फेसबुक पर शेयर कर सकते है धन्यवाद्