Marriage Anniversary in Hindi | शादी की सालगिरह पर बधाई | शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश | Marriage Anniversary Wishes
शादी की सालगिरह का दिन हर किसी के लिए एक बहुत ही खास दिन होता है। इस मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई संदेश भेज सकते हैं। उन्हें ये प्रयास अवश्य पसंद आएगा, Marriage anniversary wishes in hindi, Marriage anniversary wishes, happy marriage anniversary wishes in hindi हम यहाँ पर आपके लिए बहुत सारी शायरियाँ लिख रहे हैं। आशा करते हैं कि आपको ये शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश पसंद आएंगे।
इस पोस्ट में हमने शादी की सालगिरह पर शायरी, Marriage Anniversary in Hindi, शादी की सालगिरह स्टेटस, Anniversary Status आदि कुछ बेहतरीन विकल्प पेश किए हैं। आप इन्हें अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ साझा कर सकते हैं।
Marriage anniversary wishes
Marriage anniversary wishes शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं! आपकी जीवन संगीनी का यह प्यार और आपसी दिलचस्पी हमेशा बरकरार रहे। आप दोनों को बहुत सारी ख़ुशियाँ और समृद्धि मिले|
खुशियों की बगिया हमेशा हरी रहे.
ये जोड़ी हमेशा एक दूसरे के करीब रहे.
सौ सालों तक मिले दोनों को एक दूसरे का प्यार.
यही कामना हम करते हैं हजार बार…
khushiyon kee bagiya hamesha haree rahe.
ye jodee hamesha ek doosare ke kareeb rahatee hai.
sau saale tak mile donon ko ek doosare ka pyaar.
yahee kaamana hai ki ham ek hajaar baar hon..
भगवान ना करे कभी आपको खुशियों की कमी हो.
आपके क़दमों के नीचे तारों की जमीन हो.
आंसू ना हो आपकी खुबसूरत आँखों में कभी.
अगर हो तो वो सुख की नमी हो…
bhagavaan kare kabhee aapako khushiyon kee kamee na ho.
aapake qadamon ke neeche kee zameen ho.
toofaan na ho teree khoobasoorat aankhon mein kabhee.
agar ho to vo sukh kee dava ho…
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन.
जीवन भर यूं ही हमेशा बंधा रहे.
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को.
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे…
saat pheron se bandhan ye pyaar ka bandhan.
jindagee bhar yoon hee hamesha bandha rahe.
kisee kee nazar na lage aapake pyaar ko.
aur aap bhee har saal propheshanal bijanesamain rah rahe hain…
चांद सितारों की तरह चमकता,
दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन।
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं !
Marriage anniversary wishes in hindi
Marriage anniversary wishes in hindi शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं! आपकी जीवन संगीनी का यह प्यार और आपसी दिलचस्पी हमेशा बरकरार रहे। आप दोनों को बहुत सारी ख़ुशियाँ और समृद्धि मिले|
फूलों की डाल सा खिलता रहे.
आपका दोनों का साथ यूंही महकता रहे.
मिले अपार खुशियां आपको.
यही कामना मेरा दिल करता रहे..
phoolon kee daal sa khilata rahe.
aapake donon ka saath yoon hee mahakata rahe.
mile apaar khushiyaan aapako.
yahee khvaahish hai mera dil karata rahe..
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में.
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में.
Happy Wedding Anniversari
phool jaise sabase khoobasoorat khoobasoorat hain baag mein.
vaise hee aap donon jachate hain saath mein..Happy Wedding Anniversari
आप दोनो हमारे अजीज हैं.
Happy Wedding Anniversari
जो खुशियों में रंग भरते हैं.
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे.
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं..
aap hamaare azeez hain.
jo khushiyon mein rang bharate hain.
aapakee jodee hamesha salaamat rahe.
oopar vaale se bas yahee dua karate hain..Happy Wedding Anniversari
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं (Marriage Anniversary Wishes In Hindi)
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं यह जीवन का एक अनमोल पल है और मैं आपकी खुशियों की कामना करता हूँ कि यह अनमोल लम्हे हमेशा बनाए रहें। शादी की सालगिरह मुबारक हो!
प्यार ये आपका कभी कम न हो.
विश्वास का ये रिश्ता कभी कमजोर न हो.
रहे सलामत मेरी दीदी और जीजू की जोड़ी.
उन्हें कभी कोई गम न हो…
pyaar ye tumhen kabhee kam na ho
vishvaas ka ye rishta kabhee puraana na ho.
rahe salaamat meree bahan aur jeejoo kee jodee.
unhen kabhee koee gam na ho..
Happy anniversary wishes in hindi
Happy anniversary wishes in hindi जब आपकी प्रेम और आपसी संबंधों की खुशियाँ मनाई जाती हैं। आपका जीवन सुख, समृद्धि और प्यार से भरा रहे। आप दोनों को हमेशा साथ ख़ुशी, प्यार और सम्मान के साथ बंधते रहना। शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं!
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको.
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको.
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे.
खुदा वो जिंदगी दे आपको.
शादी की सालगिरह मुबारक हो…
jindagee ka har pal santushti de aapako.
din ka har lamha khushee de tumhen.
jahaan gam kee hava chhoo ke bhee na gujare.
khuda vo jindagee de tumhe.
shaadee kee saalagirah mubaarak ho..
शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश
शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश – यह एक ख़ास मौका है जब आप और आपकी पत्नी एक साथ अपने प्यार और साझेदारी को संदर्भित करते हैं। इस ख़ुशी के मौसम में, आपके नवविवाहित जीवन को बधाई देते हैं और आपके द्वारा दिए गए साथीपन और स्नेह को प्रशंसा करते हैं।
आप दोनों के रिश्ते को भगवान ने बड़ी दुआयों से नवाज़ा है इतने साल;
शादी की सालगिरह मुबारक हो,
जियो दिल खोलकर, रहो खुश हर हाल।
Happy Wedding Anniversari
aap donon ke saathee ko bhagavaan ne badee duaon se navaaja hai itane saal.
shaadee kee saalagirah mubaarak ho.
jiyo dil veb, raho khush har haal.
shaadee kee saalagirah mubaarak..
फूल से तुम महकते हो;
दिल तुम्हारा आबाद है ना;
चाँद से तुम चमकते हो;
रूह तुम्हारी शाद है ना;
आज तुम्हारी सालगिरह;
देखो हमको याद है ना।
Happy Wedding Anniversari
phoolon se tum mahakate ho.
dil aazaad hai na.
chaand se tum chamakate ho.
rooh shaad hai na.
aaj kaksha vishvidyaalay.
dekho hamako yaad hai na.
shaadee kee saalagirah mubaarak..
marriage anniversary wishes husband
marriage anniversary wishes husband आपकी जीवनसाथी को आपके साथ हर पल खुशी और आनंद मिले, जीवन की सभी सांझों में आपका साथी बनकर उन्नति और सफलता मिले।
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे
खुदा करे आप एक-दूसरे से कभी ना रूठें
यूँ ही एक होकर आप यह ज़िंदगी बिताएं
खुशियों के यह पल सदा आपके संग हो जाएं।
happy anniversary
आप हमारी दुआओं में शामिल हो इस तरह;
फूलों में होती है खुशबू जिस तरह;
खुदा आपको ज़िंदगी में इतनी खुशियां दे;
ज़मीन पर बारिश होती है जिस तरहhappy anniversary
ना चाहा था कभी कुछ
तुम्हें चाहने से पहले
तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई….
शादी की सालगिरह मुबारकhappy anniversary
anniversary wishes husband
anniversary wishes husband आपके साथ बिताए हर पल अनमोल हैं, और आपके साथ हमेशा एक सच्चा और खुशाल जीवन जीने की कामना करती हूँ।
चाहत हो ख़ुशी हो तेरे दामन में वफा हो;
महकती हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो;
इस दिन की तश्वीर से संवर जायें नजरे;
इस दिन तेरे क़दमों में बिखर जायें सितारे।
happy anniversary
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी;
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी;
गम का साया कभी आप पर ना आये;
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं।
सालगिरह मुबारक
Marriage anniversary wishes in punjabi
Marriage anniversary wishes in punjabi इस मौके पर मेरी शुभकामनाएं आपके और आपके साथी के लिए। आपका साथ और प्यार हमेशा बना रहे, और हर दिन आपका जीवन खुशियों से भरा रहे, शादी की सालगिरह मुबारक हो।
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे,
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे!
हैपी ऐनिवर्सरी
जीवन में साँस जितनी जरूरी है सभी के लिए,
आप दोनों भी उतने ही जरूरी है मेरे लिये।
ठाकुरजी करे आपको सारी ख़ुशियाँ मिले आप हमेशा मुस्कारते रहे…।।।।
Happy anniversary maa papa😊
Happy wedding anniversary wishes
Happy wedding anniversary wishes -आपकी जीवनसाथी के साथ ख़ुशियों भरी और ख़ुशहाल ज़िंदगी आपकी हो। शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है;
शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ, आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है।
सालगिरह मुबारक
आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार बहे;
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
यार शादी की दूसरी सालगिरह बहुत बहुत मुबारक हो ।।
आपकी जोड़ी हमेशा खुश रहे ।
Marriage anniversary wishes in hindi font
आपकी शादी की सालगिरह पर बहुत-बहुत बधाई हो, यह दिन आपके प्यार और संयम की मिश्रण है ,जो आपकी ज़िंदगी को ख़ास बनाता है,आप दोनों की जोड़ी हमेशा बनी रहे और प्यार और ख़ुशी आपकी ज़िंदगी में हमेशा बरकरार रहे। सालगिरह की शुभकामनाएं!
तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा
शादी की सालगिरह मुबारक हो
जो ना मिला अब तक जिंदगी गवा के,
वो सब मैंने पा लिया एक तुझे पाकर
Marriage Anniversary Images for Whatsapp
वो दिन, वो पल, वो यादें, वो ख़ुशियाँ, वो बातें, वो अनमोल साथीत्व… आज शादी की सालगिरह पर याद करते हैं और आपकी ज़िंदगी की ख़ुशी का आभास करते हैं।
जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए
मुझे बस एक चीज चाहिए,
वो तुम्हारी प्यारी-सी मुस्कान
Happy Wedding Anniversary My Wife
तुझे रखना अपने ख्यालों में
ये मेरी आदत है ।
कोई कहता इश्क,
तो कोई कहता इबादत है
चांद सितारों की तरह चमकता,
दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन।
Happy Wedding Anniversari
Marriage anniversary wishes in hindi for wife
आपके प्यारी पत्नी के लिए शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं, जीवन का हर पल आपके साथ बिताने का सौभाग्य मुझे मिला है। आज हमारी शादी की सालगिरह पर मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि आप मेरी जिंदगी की सबसे अनमोल ख़ुशियाँ हैं। शादी की सालगिरह मुबारक हो, मेरी प्यारी पत्नी।
जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक,
आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर
happy anniversary
ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश,
ऐसे महके जीवन का हर पल,
जैसे हर दिन हो त्यौहार।
!! happy anniversary !
उदास ना होना हम आपके साथ हैं,
नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं।
happy anniversary
आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई,
हर दिल दे रहा बधाई…
साथ रहे आप दोनों हमेशा,
happy anniversary
शादी की सालगिरह पर पत्नी के लिए शायरी
शादी की सालगिरह पर पत्नी के लिए शायरी, आपकी हंसी मेरी ज़िंदगी का सबसे अनमोल तोहफ़ा है। हमारी शादी की सालगिरह पर मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि आप मेरे जीवन की रौशनी हैं और मेरी सारी ख़ुशियाँ आपके साथ हैं। शादी की सालगिरह मुबारक हो, मेरी प्यारी पत्नी।
- ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है,
- दरिया भी मुझको समंदर लगता है,
- एहसास ही बहुत है तेरे होना का,
- मेरा घर दुआओं से भरा लगता है !
- तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे,
- तेरे हाथो की मेहंदी महकती रहे,
- तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे,
- तेरे चूड़ी हमेशा खनकती रहे !
- Happy Wedding Anniversary
- आपके प्यार ने कुछ ऐसी ज्योती जलाई है,
- अंधेरे जीवन में प्रकाश को उज्जवल किया है,
- मेरे जीवन में प्यार की रोशनी बरसाने के लिए,
- धड़कन मेरी तुमसे है,आशिकी मेरी तुमसे है,
- बताये तो कैसे बताये आपको,
- मेरी जिंदगी मेरी सांसें तुमसे है,
- Happy Anniversary Dear Wife
- आप दोनों का प्यार और भरोसा,
- सदा शिव पार्वती की तरह अमर रहे,
- आप दोनों को इस विशेष वर्षगांठ की,
- happy anniversary
Marriage anniversary wishes in hindi sms
Marriage anniversary wishes in hindi sms, जिंदगी की सफ़र में आप मेरी साथी हैं, मेरा संगीत हैं, हमारी शादी की सालगिर
शादी सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाये
ईश्वर आप लोगो को सदैव जीवन पथ पर अग्रसर रखे व् सफल बनायेव् आपके जीवन में युही खुशिया भरता रहे।
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाये
Wedding anniversary quotes funny
Wedding anniversary quotes funny ये कुछ मजेदार वेडिंग एनिवर्सरी कोट्स हैं, जो आपको हंसी और मज़ाकिया माहौल देंगे।
आज का ये शुभ दिन आपके प्रारंभिक विवाहिक जीवन की यात्रा, आपसी प्यार, समर्पण और सुंदर तालमेल से आपकी जीवन बागियों की खुशियों से महक उठे।
आपको शादी की सालगिरह पर बहुत-बहुत मुबारक हो
रब से आपकी खुशियां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें,
पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे हमसफ़र !
Marriage Anniversary imaes for facebook
आप दोनों हमारे अजीज है !
जो खुशियों में रंग भरते है !
आपकी जोड़ी सलामत रहे !
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते है !
सालगिरह मुबारक !
ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आये आने वाला कल।
!!हैप्पी एनिवर्सरी!
Royal attitude Status in English
हैप्पी बर्थडे सिस्टर स्टेटस इन हिंदी
Images for whatsapp dp download
सारांश
शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश पोस्ट पर आपका स्वागत है। यदि आप दोस्तों के शादी या अपनी शादी की सालगिरह पर उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए यहां हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। हमारी इस पोस्ट में, हम शादी की सालगिरह के लिए बेहतरीन शुभकामनाएं और संदेशों का संग्रह किया है, जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेज सकते हैं।
शादी की सालगिरह की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। यह एक ख़ुशी का दिन है और आप इसे अपनी ज़िन्दगी के सबसे अच्छे दिनों में गिन सकते हैं। आपकी ये सालगिरह न सिर्फ आपके जीवन का एक महत्वपूर्ण घटना है, बल्कि इससे आपकी ज़िन्दगी में नई उमंगें और नए सपने आएंगे।
आज आपकी सालगिरह है, इस मौके पर हम आपको दिल से बधाई देते हैं। आप अपने जीवन में कई ख़ुशियाँ और सफलताएँ पाए हैं। हम आशा करते हैं कि आपका जीवन सदैव सुखमय रहे और आप हमेशा ख़ुश रहें। शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।