mother’s day 2023 shayari hindi | maa shayari | mother day shayari in english | mothers day shayari in hindi 2 line
Mother Day Shayari 2023 – “मदर डे” (Mother day shayari) पर साल, मदर डे 14 मई को है। इस मौके पर हमने एक संग्रह तैयार किया है जिसमें “Mother day shayari 2023” के रूप में बहुत सी सुंदर शायरियाँ साझा की गई हैं। यहाँ Top new latest Mother day shayari, प्यार भरी हार्ट टचिंग शायरी (Heart Touching Shayari), बेस्ट ब्यूटिफुल शायरी की एक विस्तृत संग्रह है। इस माँ के लिए विशेष दिन पर, इस शायरी संग्रह से अपने आँगन में प्यार भरे शब्दों के बारे में विचार करें।
Happy Mother Day Shayari
Maa shayari in hindi: मदर्स डे पर आप अपनी मां को मैसेज और कोट्स भेजकर उन्हें विश कर सकते हैं और उन्हें उनके खास होने का एहसास दिला सकते हैं।
मां की ममता का कोई मोल नहीं मां के प्यार को कौन भुलाये मां की ही लॉरी हमें रातों को सुलाए Happy Mother’s Day
गर्लफ्रेंड कभी दोस्त नहीं बन सकती पर मां बहुत अच्छी दोस्त बन के हमारे सुख दुख में साथ दे सकती हैं और हर वक्त साथ खड़ी होती है हैप्पी मदर्स डे
किस तरह बताऊ कैसे जी रहे हैं हम चाहता हूं गले तुझे लगाना, चाहता हूं वापस लौट के आना लेकिन भेज रहा हूं प्यार इस मैसेज में, मेरी प्यारी माँ Happy Mother’s Day
Happy mother’s day shayari in hindi
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है तनहा सफर में हर राह सुनसान होती हैं जिंदगी में मां का होना जरूरी है मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है हैप्पी मदर्स डे
जिस घर में मां की कद्र नहीं होती उस घर में कभी बरकत नहीं होती!
थककर आंखें उसकी बंद होती हैं पर, मां सोती भी है तो फिक्रमंद होती है!
Mothers day Hindi Emotional Shayari
प्यार कहते हैं किसे? और ममता क्या चीज है?, कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुजर जाती है मां!
फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती हैं मुझको उसी तरह मेरी माँ अच्छी लगती हैं खुदा सलामत रखे और खुश रखे मेरी माँ को सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती हैं Happy Mother’s Day
ज़िन्दगी की पहली शिक्षक माँ, ज़िन्दगी की पहली दोस्त माँ, ज़िन्दगी भी माँ क्योँकि, ज़िन्दगी देने वाली भी माँ. Happy Mother’s Day
दास्तान मेरे लाड प्यार की बस एक हस्ती के इर्द गिर्द घूमती हैं प्यार जन्नत से इसलिए हैं मुझे क्योकि ये मेरी माँ के कदम चूमती हैं Happy Mother’s Day
Mothers Day shayari
मेरी प्यार की लिस्ट में है सिर्फ तुम्हारा नाम सिलेक्शन की भी लिस्ट में है सिर्फ तुम्हारा नाम तुम ही मेरी माँ और मेरी दोस्त हो मेरा प्यार हमेशा तुम्हारे साथ हो. || मदर डे की शुभकामनाएँ ||
बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ, तब जाकर थोडा सा सुकोन पाती है माँ, प्यार कहते हैं किसे ? और ममता क्या चीज़ है ?, कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ, चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ , जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ.
“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी, खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी… कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना, एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!
Maa ke bina zindgi viran hoti hain, Tanha safar me hr rah sunsaan hoti hain, Zindagi me maa ka hona zarori hain, Maa ki duaon se hi har mushkil aasaan hoti h
माँ पर दो लाइन शायरी
मंजिल दूर है और सफर बहुत है, छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है, मार डालती यह दुनिया कब की हमें, लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है।
सर पर जो हाथ फेरे, तो हिम्मत मिल जाए, माँ एक बार मुस्कुरा दे, तो जन्नत मिल जाए।
मेरे होने की वजह मेरी माँ है, मेरी खुशी मेरी माँ है, सबका अपना-अपना खुदा होता है, मेरे लिए तो खुदा मेरी माँ है।
तेरी डिब्बे की वो दो रोटियां कहीं बिकती नहीं माँ, महंगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं माँ।
माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाए, तो यह बस ख्याल ही हो सकता है।
आज खूबसूरती की सीमा देखी, जब मैं ने मुस्कुराती हुई अपनी माँ देखी।
माँ के लिए स्टेटस 1 line
हर रिश्तो में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी, सालों साल से देखा है माँ को, ना उसके चेहरे पर थकावट देखी, ना ममता में कोई मिलावट देखें।
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो, आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो, मैं मर भी जाऊँ तो भी कोई गम नहीं, लेकिन कफन मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो।
पहाड़ों जैसे सदमें झेलती है उम्र भर लेकिन, एक औलाद की तकलीफ से माँ टूट जाती है।
माँ के लिए कुछ शायरी
वो खामोशी को भी सुन लेती है, और मेरी बेरुखी को भी सह लेती है, मेरी माँ है वो सब कर लेती है।
वो जमीन मेरा वही आसमान है, वो खुदा मेरा वही भगवान है, क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़ के, माँ के कदमों में मेरा सारा जहान है।
क्या चाहिए कितना बाकी है? सुकून पाने के लिए माँ से बात ही काफी है।
पूछता है जब कोई मुझसे कि दुनिया में मोहब्बत अभी बची है कहां? मुस्कुरा देता हूं मैं और याद आ जाती है माँ…
चलती फिरती आंखों से अजान देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी, लेकिन माँ देखी है।
Maa shayari in hindi
बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी दिल मेरा, मैं अपने पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूं।
दवा असर ना करें तो नजर उतारती है, माँ है जनाब, वो कहां हार मानती है।
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती, बस एक माँ है, जो मुझसे कभी खफा नहीं होती।
माँ तो जन्नत का फूल है, प्यार करना उसका उसूल है, दुनिया की मोहब्बत फिजूल है, माँ की हर दुआ कबूल है, माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है, माँ के कदमों की मिट्टी जन्नत की धूल है।
वही मेरी दौलत है और वही मेरी शान है, उसके कदमों में ही तो मेरा सारा जहान है।
रुलाना हर किसी को आता है, हंसाना भी हर किसी को आता है, रुला कर दो मना ले वो बाप है और जो रुला के खुद भी रो पड़े वही माँ है।
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा, माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा, खुदा ने रख दी है कदमों में जिसके जन्नत, सोचो उसके सर का मकाम क्या होगा।
माँग लूं यह दुआ की फिर यही जहां मिले फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले।
माँ तुम्हारे पास आता हूं, तो सांसे भीग जाती है, मोहब्बत इतनी मिलती है, कि आंखें भीग जाती है।
एक हस्ती है जो जान है मेरी, जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी, रब हुक्म दे तो कर दूं सजदा उसे, क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी।
माँ की दुआएँ ज़िन्दगी बना देंगी, खुद रोएगी पर तुम्हें हंसा देगी। कभी ना रुलाना अपनी माँ को, ये गलती पूरा अर्श हिला देगी।
माँ पर कुछ लाइन्स
संसार का सम्पूर्ण आनंद व शांती माँ के चरणो मे है।
माँ
मन अलग है, लेकिन प्रेम तो एक है मां कहु या भगवान बात तो एक है।
माँ का प्यार
Miss you maa shayari
कोई कितना भी अच्छा क्यों ना हो, माँ की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता।
कोई दिवार नही रहती, कोई जगह नही रहता जिस घर मे माँ -बाप नही, वह घर, घर नही रहता।
माँ की ममता पर शायरी
अगर हम शब्द है तो, माँ पुरी भाषा है अगर हम उम्मिद है तो, माँ पूरी अभिलाषा है
माँ पर शायरी
“जब जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम, कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम।”
मैं भूल जाता हूं सारी जिंदगी की परेशानियां, जब मेरी माँ अपने गोद में मेरा सर रख लेती है।
मेरी तकदीर में कभी कोई गम नहीं होता, अगर तकदीर लिखने का हक मेरी माँ को होता।
Maa shayari status
एक दुनिया हैं जो समझाने से भी नहीं समझती, एक माँ थी बिन बोले सब समझ जाती थी।
खो जाता हू, मै खुद की बनाई राहो मे, घबरा के मुझे पुकारा करो माँ
माँ के लिये
सारी दुनिया फिक्र करना छोड़ सकती है, लेकिन मेरी माँ नहीं।
क्या लिखु माँ के बारे मे मै खुद माँ की लिखावट हू
माँ पर शायरी
माँ-बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे, वरना सारी दुनिया जीत कर भी, सब कुछ हार जाओगे।
उनके लिए हर मासूम हर बहार होता है, जिनके हिस्से में माँ का प्यार होता है।
माँ ईश्वर द्वारा दिया हुआ, सबसे बडा उपहार है।
माँ की ममता
new shayari 2023
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता, शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता।
माँ पहले आंसू आते थे, तो तुम याद आती थी, आज तुम याद आती हो, तो आंसू निकल आते हैं।
पेट पर लात खाके फिर भी प्यार लुटाती है, एक माँ ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है।
सब ने कहा अच्छे से जाना ,लेकिन माँ ने कहा बेटा जल्दी घर आना।
लफ्ज़ अलग है, जज़्बात वही है, माँ कहूं या दुनिया, बात वही है।
Mothers Day Shayari 2023
ऐ मेरे मालिक तूने गुल को गुलशन में जगह दी, पानी को दरिया में जगह दी, पंछियो को आसमान मे जगह दी, तू उस शख्स को जन्नत में जगह देना, जिसने मुझे “..नौ..” महीने पेट में जगह दी….!!
किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा, कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा….!!
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!!
ये कहकर मंदिर से फल की पोटली चुरा ली माँ ने…. तुम्हे खिलाने वाले तो और बहुत आ जायगे गोपाल… मगर मैने ये चोरी का पाप ना किया तो भूख से मर जायेगा मेरा लाल…!
“All that I am, or hope to be, I owe to my angel mother.”
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती, सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती… माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते, खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती.
Mother’s Day Wishes
“We are born of love; Love is our mother.”
Teri charno ki dhool ko zara maathe pe mei laga lun… Apni khusiyon ke phoolon se teri raahon ko mei saja dun.
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा, माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा, खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत, सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।
Duniye ke sang bhaagte bhaagte thak gaya hun maa… Teri mamta ki chaon tale thodi neerasta ko mita lun…
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ, थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ, उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे, एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ
माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए, जिसको निगाहों में बिठाया जाए, रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया ना जाए. || हैप्पी मदर डे की हार्दिक शुभकामनाएँ ||
Jee mei aata hai, waqt se kuch palon ko mei chura lun… Maa ki god mei ser rakhkar, kuch pal sukoon ke bita lun.
For mother’s day quotes
मुझे उम्मीद है की उपर जितने भी मदर डे कोट्स थे आपको बहुत पसंद आये होंगे.
प्यार करना कोई तुमसे सीखे प्यार कराना कोई तुमसे सीखे तुम ममता की मूरत ही नहीं, सब के दिल का एक टुकड़ा हो मैं कहती, कहता हूँ माँ, तुम हमेशा ऐसी ही रहना… || मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ ||
Mother day shayari in english
“Mother is the name for God in the lips and hearts of little children.”
“The influence of a mother in the lives of her children is beyond calculation.”t
Teri murat ko in aankhon mei sada ke liye basa lun… Tujhse kiye har ek waade ko mei zinda rehte nibha lu…
“It may be possible to gild pure gold, but who can make his mother more beautiful?”
“There is no role in life that is more essential than that of motherhood.”
A mother’s love for her child is like nothing else in the world. It knows no law, no pity, it dates all things and crushes down remorselessly all that stands in its path.