Maa Shayari In Hindi: आज हम आपको मां शायरी (Maa Shayari In Hindi) के बारे में विस्तार से बताया है। (माँ पर कुछ लाइन्स) और हम इस आर्टिकल में माँ पर शायरी, माँ के लिए कुछ शब्द, (maa ke liye shayari in hindi) माँ के लिए शायरी इन हिंदी, Maa Shayari इन सभी के बारे आपके लिए लाये है आप अपनी माँ के लिए अपने स्टेटस पर लगाए और अपने मित्रो को भी शेयर करे facebook या instagram पर | You can check also mother poetry through WhatsApp group by https://societieslink.com/
Shayari On Maa In Hindi
माँ के लिए शायरी के साथ कुछ फोटो आपके लिए लाये है आप इन्हे देख कर अच्छा लगेगा और आप इन्हे स्टेटस ,में भी लगा सकते हो आप अपने मित्रो को भी शेयर कर सकते है |
“कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती..”
“kaun see hai vo cheez jo yahaan nahin milatee,
sab kuchh mil jaata hai par maan nahin milatee..”
माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा!
तू है नाराज ती खुश मुझसे खुदा क्या होगा!
कभी चाउमीन, कभी मैगी, कभी पीजा खाया लेकिन,
जब मां के हाथ की रोटी खायी तब ही पेट भर पाया।
“घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए,
लेकिन जब घर में मां आई तब खुशियां आई..”
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है।
rooh ke rishto kee yah gaharaiyaan to dekhie,
chot lagatee hai hamen aur dard maan ko hota hai
हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं,
पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं।
Mother Special Shayari in Hindi
माँ पर शायरी, माँ के लिए कुछ शब्द, (maa ke liye shayari in hindi) माँ के लिए शायरी इन हिंदी, ये सभी आपके लिए लाये है |
मैंने कभी भगवान को नहीं देखा है,
लेकिन मुझे इतना यकीन हे की,
वो भी मेरी माँ की तरह होगा!
“माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती,
माँ की बात कभी टाली नहीं जाती,
अपने सब बच्चे पाल लेती है बर्तन धोकर,
और बच्चों से एक माँ पाली नहीं जाती..”
भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है,
बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है।
मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है..”
“किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई ,
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई..”
“kisee ko ghar mila hisse mein ya koee dukaan aaee ,
main ghar mein sabase chhota tha mere hisse mein maan aaee..”
“खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी…
जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..”
हजारों गम हो फिर भी मैं खुशी से फूल जाता हूं,
जब हस्ती है मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं!
Mother Shayari in Hindi
माँग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले,
फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले।
एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती,
एक माँ थी बिन बोले सब समझ जाती थी
ek duniya hai jo samajhaane se bhee nahin samajhatee,
ek maan thee bin bole sab samajh jaatee thee
माँग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले,
फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले।
ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया।
माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा,
तू नाराज है तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान,
आई मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई..।।
काला टीका दूध मलाई आज भी सब कुछ वैसा है,
मैं ही मैं हूँ हर जगह प्यार ये तेरा कैसा है?
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मैं खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।
माँ के लिए कुछ लाइन
साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है,
कैसे भी हो हालात माँ कभी नहीं बदलती है।
जिसने दी है जिंदगी और चलना सिखाया है,
वो माँ मेरी उस भगवान का साया है।
मेरे लिए वो दुनिया की सबसे ख़ास हस्ती है,
उसके क़दमों में तो मेरी सारी कायनात बस्ती है।
स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँ,
जिंदगी का सफ़र मुझे बड़ा मुश्किल लगता है।
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।
कोई दुआ असर नहीं करती जब तक वो हम
पर नज़र नहीं रखती हम उसकी खबर रखे या
ना रखे वो कभी हमें बेखबर नहीं रखती, मेरी माँ।
दूसरों की गोदी में जाता हूँ रो अन्जान हो जाता हूँ
माँ नहीं होती है तब अपने ही घर में मेहमान हो
जाता हूँ।
माँ पर दो लाइन शायरी
मेरे साथ अगर तेरी ममता की कहानी न होती,
मैं तो होता मगर खुशनुमा ये जवानी न होती।
सोया रहता हूँ मैं जब मैं माँ के पैरों में,
खोया रहता उस पल मैं जन्नत की सैरों में।
नहीं समझ पाटा इस दिखावे से क्या मिल जाता है,
वो हाथ पर माँ खुदवाकर वृद्धाश्रम मिलने जाता है.
घुटनों से रेंगते – रेंगते कब पैरो पर खड़ा हो गया,
माँ तेरी ममता की छाँव में न जाने कब बड़ा हो गया.
लोगों ने अक्सर मुझ से पूछा की भाई तुमने
जन्नत देखी है क्या मेने भी मुस्कुरा कर जबाब
दिया की कभी तुमने घर में अपनी माँ देखी है।
मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा
झुक कर करू तेरा सजदा
तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए
ना कर कभी मुझे माँ से जुदा!
मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है,
जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है।
ना आसमां होता ना जमीं होती,
अगर मां तुम ना होती।
दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए,
जब माँ दूर मुझसे हो जाए।
Maa Shayari
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
बस इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है।
कैसे भी हों हालात, वो खुद को ढाल लेती है,
भूखे नहीं सोने देती, माँ बच्चे पाल लेती है।
माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी,
आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है।
मां तेरे एहसास की खुशबू हमेशा ताजा रहती है,
तेरी रहमत की बारिश से मुरादें भीग जाती है।
तकिए बदले हमने बेशुमार लेकिन तकिए हमें सुलाते नहीं,
बेखबर थे हम कि तकिए में मां की गोद को तलाशते नहीं।
राहे मुश्किल थी रोकने की कोशिश बहुत की,
लेकिन रोक न पाए क्योंकि मैं घर से मां के पैर छू निकला था।
हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।
जरा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाए,
कि मेरी माँ दीये से मेरे लिए काजल बनाती है।
ज़ख्म जब बच्चे को लगता है तो माँ रोती है,
ऐसी निस्बत किसी और रिश्ते में कहाँ होती है।
Heart Touching माँ पर दो लाइन शायरी
बिना हुनर के भी वो चार ओलाद पाल लेती है,
कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।
खाली पड़ा था मकान मेरा,
जब माँ घर आयी तो घर बना।
हर झुला झूल के देखा पर,
माँ के हाथ जैसा जादू कही नही देखा।
हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।
राहे मुश्किल थी रोकने की कोशिश बहुत की,
लेकिन रोक न पाए क्योंकि मैं घर से मां के पैर छू निकला था।
काम से घर लौट कर आया तो सपने को क्या लाए,
बस एक मां ने पूछा बेटा कुछ खाया कि नहीं।
पैसो से सब कुछ मिलता है पर,
माँ जैसा प्यार कही नही मिलता।
जब जब कागज पर लिखा मैंने मां का नाम,
कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम।
माँ के लिए स्टेटस 2 Line
सर पर जो हाथ फेरे, तो हिम्मत मिल जाए,
माँ एक बार मुस्कुरा दे, तो जन्नत मिल जाए।
चलती फिरती आंखों से अजान देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी, लेकिन माँ देखी है।
आज खूबसूरती की सीमा देखी,
जब मैं ने मुस्कुराती हुई अपनी माँ देखी।
अगर हम शब्द है तो वो पूरी भाषा है
माँ की बस यही परिभाषा है।
स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँ,
जिंदगी का सफ़र मुझे बड़ा मुश्किल लगता है।
माँ के लिए शायरी इन हिंदी
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
यह मेरी माँ की दुआओं का ही असर लगता है।
ममता के सागर से भरी है, वो माँ की मूरत,
उसके बनाई हर चीज होती है खूबसूरत।
जब हालात हमारे मजबूर और जुबान पर ना होती है,
उस समय हमारे साथ सिर्फ हमारी माँ होती है।
गिनं लेती है दिन बगैर मेरे गुजारे हैं कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।
तेरे दिए संस्कारों ने ही मुझको आज बनाया है,
सिर पर मेरे तेरी ही दुवाओं का साया है।
Emotional Maa Shayari
एक नहीं सौ जनम उस पर कुर्बान हैं,
वो सिर्फ मेरी माँ ही नहीं, मेरी भगवान् है।
कैसे भी हों हालात, वो खुद को ढाल लेती है,
भूखे नहीं सोने देती, माँ बच्चे पाल लेती है।
माँ पर शायरी
जनाब जिंदगी की किताब में,
सबसे हसीन पल मां का प्यार है..
बे’गैरत है वो औलाद जो माँ को रुला देती है,
माँ तो बच्चों की हर खता को हंसकर भुला देती है।
रोटी वो आधी खाती हे मगर,
अपने बच्चो को पूरा खिलाती हे |
सारांश
ददोस्तो हमने आज के इस आर्टिकल में जाना माँ पर शायरी, माँ के लिए कुछ शब्द, (maa ke liye shayari in hindi) माँ के लिए शायरी इन हिंदी, Maa Shayari इन सभी के बारे में भी हमने जाना आशा करता हु आपको इस आर्टिकल के माध्यम कई सारी आपके लिए लाये है आपके लिए ये खास शायरी —- comment में जरूर बताएं
कैसे भी हों हालात, वो खुद को ढाल लेती है,
भूखे नहीं सोने देती, माँ बच्चे पाल लेती है।
कुछ अन्य शायरी