जन्मदिन हर साल एक बार आता है और यह दिन हमारे जीवन में बहुत विशेष होता है। इस दिन हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को एक नए तरीके से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं, तो यह दिन उनके लिए और भी विशेष हो जाता है। इसलिए, अगर आप सोच रहे हैं कि “हैप्पी बर्थडे विश” (Wishing happy birthday in hindi) करने के लिए क्या लिखें?” तो आप सही जगह पर हैं। हम यहाँ आपके लिए बहुत सारे विशेष जन्मदिन शुभकामनाएं लेकर आए हैं जिनसे आप किसी के जन्मदिन को और भी विशेष बना सकते हैं। तो चलिए, इन हिंदी जन्मदिन विशेष शुभकामनाओं का लुफ्त उठाएँ।
- जन्मदिन की बधाई हो, मेरे प्यारे भाई। तुम बड़े होते जा रहे हो, लेकिन तुम्हारे लिए मैं हमेशा छोटी बहन रहूँगी। आशा करती हूँ कि तुम्हारे जीवन में सुख समृद्धि रहे।
- जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, मेरी प्यारी बहन। तुम मेरी जान हो और मुझे हमेशा खुश रखती हो। मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगी।
- जन्मदिन की बधाई हो, मेरे दोस्त। तुम मेरे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हो और मैं तुम्हारे साथ हमेशा रहूंगी। आशा करती हूँ कि तुम्हारे जीवन में सुख समृद्धि हमेशा रहे।
Birthday Wishes in Hindi
रोशनी लेकर आया
और चिड़िया ने गाना गाया
फूलों ने हंस हस कर बोला
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया।
Suraj roshni lekar aaya
Aur chidiya ne gana gaya
Fulo ne hash hash kar bola
Mubarak ho tumhara janmdin aaya.
जन्मदिन के शुभ अवसर पर
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे
बस इसे ही स्वीकार कर लेना
लाखों लाखों प्यार तुम्हे
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये!!!
Janmdin ke shubh awsar par
Bhet karu kya uphar tumhe
Bas ise hi swikar kar lena
Lakho lakho pyar tumhe
Happy birthday to you!!!
Wish happy birthday in hindi
ज़िंदगी रहे न रहे दोस्ती रहेगी
पास रहो या दूर रहो यादे रहेगी
अपनी ज़िंदगी में हमेशा हँसते रहना
क्योंकि तेरी हसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!!!
Zindagi rahe na rahe dosti rahegi
Paas raho ya dur raho yaad rahegi
Apni zindagi me hamesha haste rahna
Kyuki teri hashi me ek mushkan meri bhi rahegi
Happy birthday mere dost!!!
Happy birthday wishes sms
हर राह आसान हो,
हर राह पर खुशियां हो,
हर दिन खूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुवा हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Har raah aasan ho,
Har raah par khusiya ho,
Har din khubsurat ho,
Aisi hi pura jivan ho,
Yahi har din meri duwaa ho,
Aisa hi tumhara har janmdin ho,
Happy birthday to you!!
Sweet Birthday Wishes
खुदा बुरी नजर से बचाये आपकों
चांद सितारों से सजाएं आपकों
गम क्या होता है ये भूल ही जाओ आप
खुदा ज़िंदगी में इतना हँसाये आपको
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Khuda buri najar se bachaye aapko
Chand sitaro se sajaye aapko
Gam kya hota hai yeh bhul hi jao aap
Khuda zindagi me itna hasaye aapko
||Happy birthday||
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
हर घड़ी तुम्हारा साथ निभाऊ
हज़ार जन्म तुम्हारे साथ पाऊ
सदा खुश रहे जोड़ी हमारी
हर जन्मदिन तुम्हारे साथ मनाउ
Har ghadi tumhara sath nibhau
Hazar janm tumhare sath pau
Sada khush rahe jodi hamari
Har janmdin tumhare sath manau
आकाश की बुलंदियों पर नाम हो तुम्हारा,
चाँद की धरती पर मुकाम हो तुम्हारा,
हम तो रहते है इस छोटी सी धरती में,
पर खुदा करे सारा जहान हो तुम्हारा,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Aakash ki bulandiyo par naam ho tumhara,
Chand ki dharti par mukam ho tumhara,
Hum toh rahte hain is choti si dharti mein,
Par khuda kare sara jahan ho tumhara,
Jandin ki hardik subhkamaye..
सारांश
अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल चुना हैं। यहां पर हम आपके लिए कुछ ऐसे ही बेहतरीन birthday wishes या shayari लाए हैं जिन्हें आप अपने brother, sister, और friends को भेज कर उन्हें उनके जन्मदिन पर बहुत खुशियां बाँट सकते हैं। क्या आपने अभी तक अपने मित्रो या birthday boy or girl को भेजा नहीं भेजा तो जल्दी भेजो यार