One Side Love Shayari in Hindi :- इस ब्लॉग में, हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसी शायरी One Side Love जो एक तरफ़ा प्यार के इस अहसास को अपने शब्दों में पिघलाएगी। ये शायरी हमारे दिल के गहराई से आती है और हमारी भावनाओं को छू जाती है। इस एक तरफ़ा प्यार के सफर में आपको यह अहसास होगा कि आप अकेले नहीं हैं, क्योंकि हम सभी कहीं-न-कहीं इसी सफर पर हैं। One Side Love Shayari Images, One Side Love Status Hindi आई वन साइड लव शायरी इन हिंदी के बारे में विस्तार पूर्वक से जानते हैं|
अब तुम्हारी आदत सी हो गई है क्या करें, एकतरफा इश्क़ है झेलना ही पड़ेगा..
ab tumhaaree aadat see ho gaee hai kya karen, ekatarapha ishq hai jhelana hee padega..
मुझे ये यकीं है तुम्हारी ये दुआ कभी कबूल ना होगी,
की मुझे तुमसे कोई बेहतर मिल जाएगी।”
mujhe ye yakeen hai tumhaaree ye dua kabhee kabool na hogee, kee mujhe tumase koee behatar mil jaegee..
एक तरफा प्यार शायरी
एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है..
उसे हो या ना हो मुझे बेशुमार है..
तेरा प्यार मेरे लफ्जों…
में कुछ यूं दिखने लगा है…
तुम मुझे पढ़ने लगे और…
मैं आप पे लिखने लगा है…
तू मेरे हक में नहीं इसका मतलब यह तो नहीं..
कि तुझे चाहने का हक मुझे नहीं..
शिकायत नहीं इस ज़िंदगी से कि तेरा साथ नहीं…
बस तुम खुश रहना बाकी हमारी कोई बात नहीं..
वो परी है मेरी मैं उसकी परवाह करता हूँ…
चलो एक-तरफा ही सही पर मैं उससे सच्चा प्यार करता हूँ..
ज्यादातर लोग तो..
इक तरफा ही प्यार करते है..
सच्चे आशिक बड़ी मुश्किल से..
इजहार करते है..
शिकवा नहीं किसी से किसी से गिला नहीं..
नसीब में नहीं था जो हमको मिला नहीं..
एक सुबह का किस्सा शाम तक कहानी बन गया…
हुआ जो इश्क़ तुझसे मिलकर वो रूहानी बन गया…
एक खता हम दिन-रात किया करते है..
उनकी इजाजत के बिना उन्हे याद किया करते है..
हर एक सच्चा प्यार..
एक तरफा नहीं होता..
पर एक तरफ़ा प्यार…
हमेशा सच्चा होता है…
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता…
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है….
वो नदी और मैं उस नदी को सहलाती एक धारा हूँ..
बेशक अब नहीं हो सकते वो हमारे…
पर मैं एक-तरफ़ा प्यार सिर्फ तुम्हारा हूँ..
शिकायत नहीं इस ज़िंदगी से कि तेरा साथ नहीं…
बस तुम खुश रहना बाकी हमारी कोई बात नहीं..
मिले कोई लड़की मुझे इस सफर में..
मेरा दिल चुरा ले जो बस एक नज़र में…
मिलने बिछड़ने की उल्फतों से परे होता है…
ये एकतरफा प्यार इसलिए ज्यादा खास होता है..
मेने किसी को खो दिया जो मुझसे प्यार…
नहीं करता था लेकिन तुमने वो खोया है…
जो सिर्फ तुमसे ही प्यार करता था…
मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी…
अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं….
तुझे मांगते तो सब है..
पर हमने तेरी खुशी मांगी थी..
और उसने..
पहली बार मेरी दुआ कबुल की…
जिनके दिल साफ़ होते हैं न..
वो अक्सर ठुकरा दिये जाते हैं…
उम्मीद पर दुनिया टिकी है और मैं भी टिका हूँ..
कहीं शायद मेरा एकतरफ़ा इश्क तुमसे दोतरफा हो जाए…
Ek Tarfa Pyar Wali Shayari
बड़े सुकून से वो रहता है आजकल मेरे बिना..
लगता है जैसे सदियों से उसके ऊपर बोझ थे हम..
प्यार अपना है यह कहते कहते कभी यह पता..
ही नहीं चला साला हमारा प्यार भी एकतरफा..
निकलेगा…
तुम मेरी कोई नहीं हो..
फिर भी तुम्हे देखकर ही…
सुकून मिलता हैं..
दिल से प्यार करते हैं, दिल से निभाएंगे..
जब तक जिंदा है, सिर्फ तुम्हें ही चाहेंगे..
तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ…
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ…
इश्क़ की नासमझी में..
हम सब कुछ गंवा बैठे..
उन्हें खिलौनों की जरूरत थी…
और हम दिल थमा बैठे…
प्यार करने का सलीका मैंने सीखा तुझसे…
एक तरफ़ा प्यार करके…
प्यार अपना है यह कहते कहते…
कभी यह पता ही नहीं चला साला..
हमारा प्यार भी एकतरफा निकलेगा..
तुम मुझे भूल जाओ यह हक है तुझे…
मेरी बात और है, मैंने मोहब्बत की है तुझे..
मैं शायद दुनिया में ये सुनने आया हूँ..
यार तुम बहुत अच्छे हो…
तुम्हे कोई भी मिल सकता है…
दोस्ती कब प्यार में और प्यार कब धोखे…
में बदल जाये , कुछ पता ही नहीं चलता…
एक हसीन सा ख्वाब..
फिर टूट सा गया..
दिल एक बार फिर..
मोहब्बत में जख्मी हो गया….
दिल पर तू जुबां पर तेरा नाम है..
फिर भी तू मेरा क्यूँ नही है..
इसी बात से मैं परेशान हूँ..
तुझे प्यार नहीं है मुझसे,ये जानता है दिल…
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है….
अपना प्यार उसे दिखाना चाहता हूँ..
उसकी हसीं पर मुस्कुराना चाहता हूँ..
क्यो दुआ करूँ कि वो मेरा हो जाये..
मैं उसे दुआओं से नहीं ! अपनी मोहब्बत से पाना चाहता हूँ…
वो जिंदगी ही क्या जिसमे प्यार ना हो..
और वो मोहब्बत ही क्या जो एक तरफा यार ना हो..
साथ मेरे बैठा था…
पर किसी और के करीब था..
वो अपना सा लगने वाला…
किसी और के नसीब था..
तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ..
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ..
तुम्हें देखे बिना रहना मुश्किल हो जाएगा..
मैं कभी इजहार नहीं करूंगा प्यार का…
क्यूंकी तुमने इन्कार किया…
तो सहना मुश्किल हो जाएगा..
दिल पर तू जुबां पर तेरा नाम है..
फिर भी तुम मेरा क्यो नही है..
इसी बात से मैं परेशान है…
अब तो तेरी ही गली में दिखता..
मेरा घर-बार मुझे..
बस कहने की हिम्मत नहीं है…
कि सिर्फ तुझसे ही है प्यार मुझे..
होता है दर्द बहुत, दिल संभलता नहीं…
प्यार का वादा कभी लेकिन बदलता नहीं..
मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता…
नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क समझ बैठा…
खड़ा हूँ तेरी राहो में रहता जैसे कोई सजर(पेड़) है..
सारा जमाना कहता मुझे आशिक तेरा बस एक तू ही बेखबर है…
मैं उसका हूँ ये समझाने में मैंने कितना वक्त…
गवा दिया और वो मेरी कभी थी ही नहीं उसने..
मुझे कुछ मिनटों में समझा दिया..
बदलना जिनकी फितरत में हमेशा से लिखा हो..
उनसे हम किसी चीज की उम्मीद भी क्या करें..
एक वादा है खुद से..
अगर प्यार में 7 बार हार जाऊ..
तो 8वी बार भी तुमसे ही..
प्यार करूंगा…
तुझे प्यार नहीं है मुझसे, ये जानता है दिल..
फिर भी रोज तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है ये दिल..
तुझे प्यार नहीं है मुझसे,ये जानता है दिल..
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है..
ये एक तरफा मोहब्बत है..
बात नहीं होती उससे..
पर फिक्र उसी की होती है..
एक हसीन सा ख्वाब फिर टूट सा गया…
दिल एक बार फिर..
मोहब्बत में जख्मी हो गया…
शादी तो बस एक रसम है..
प्यार तो बस एक कसम है..
कभी एक तरफ़ा आशिक़ को देखों..
उसके लिए प्यार ही एक मात्र धरम है..
बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना..
लगता है जैसे सदियों से उसके उपर बोझ थे हम…
बस वही जान सकता है मेरी तन्हाई का आलम..
जिसने जिंदगी में किसी को पाने से पहले खोया है…
जो नींद चुराते हैं वो कहते हैं सोते क्यो नहीं..
अरे जब इतनी ही फिक्र है…
तो हमारे होते क्यों नहीं…
ये माना कि तू आज मुझसे बात नहीं करेगी..
लेकिन देखना एक दिन उस खुदा से भी तू..
मेरी फरियाद करेगी..
यह मेरा इश्क़ था..
या फिर दीवानगी की इन्तहा…
कि तेरे ही करीब से गुज़र गए…
तेरे ही ख्याल से…
तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ…
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क़ करता हूँ…
ये इश्क़ है..
वक़्त नहीं कि गुजर जाएगा…
दिल की बातों में ना आना..
ये मुकर जाएगा..
उसकी सारी पिक्स सेव करते हो ना…
अंदर ही अंदर उसकी तरीफ़े भी करते हो ना..
तुम्हें पता है, नहीं मिलने वाली मोहब्बत वहाँ से..
फिर भी तुम प्यार उसी से करते हो ना…
अपने हिस्से में तड़प थोड़ी ज्यादा आई..
कम तो उसने भी नहीं की थी मुहब्बत मुझसे…
जो नींद चुराते है…
वो कहते है सोते क्यो नहीं..
अरे जब इतनी ही फिक्र है…
तो हमारे होते क्यों नहीं..
बैठी थी वो घर की चौखट पर…
मैं भी रास्ते से निकल रहा था…
देखा उसे ऐसी हालत में तो धड़कने तेज हो गयी…
क्योकि मेरा चाँद आज दिन में निकल रहा था…
उसके ख्यालों से रंग गयी है रूह तक मेरी…
अब किसी और का ख्याल आये तो आये कैसे…
तेरी मोहब्बत की तलब है इसलिए..
हाथ फेलाते हैं,वरना हम तो कभी अपनी..
जिंदगी के लिए भी दुआ नहीं मांगते हैं…
प्यार में हम नादान रह गए..
उससे प्यार तो बहुत किया..
पर उसे एहसास ना दिला सके..
यह भी पढ़े:-
किसी की याद में दर्द भरी शायरी
सारांश
हम सभी ने जाना One Side Love Shayari in Hindi के बारे में हमें उम्मीद है आपको यह शायरी पसंद आई होगी यदि शायरी पसंद आई है तो आप दूसरों को जरुर शेयर करें और अपने प्यार को शेयर करना बिल्कुल ना बोले ( धन्यवाद