Friends हमने Breakup Shayari, Breakup Status Hindi, Breakup Shayari Image आपके लिए लाये ब्रेकअप शायरी हिंदी में – प्यार एक बहुत ही खूबसूरत रिश्ता होता है, लेकिन जब आप किसी से बहुत प्यार करते हो और वह इंसान आपका दिल तोड़ दे तो दिल पर क्या गुजरता है। इस तकलीफ का दर्द केवल वह इंसान जान सकता है जिसका दिल टूटा हो। इसी लिए हम आज आपके लिए ब्रेकअप शायरी हिंदी / कोई भी Girlfriend/Boyfriend इस Breakup Shayari in Hindi में लेकर आए हैं। इनकी मदद से आप अपने दिल के दर्द को दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं।
इस पोस्ट में हमने ब्रेकअप शायरी, ब्रेकअप स्टेटस हिंदी, ब्रेकअप शायरी इमेज आदि शामिल किए हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।
Breakup Shayari in Hindi
जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया
अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो !!
ब्रेकअप होने के बाद की शायरी
बात ये नहीं कि तूने बेवफाई की
बात ये है कि तेरे वायदे कच्चे निकले
दुःख ये नहीं कि तुम झूठे निकले
दुःख ये है कि लोग सच्चे निकले
रिश्ते भी आजकल दिलों के नहीं
जरूरत के रह गए हैं
Breakup shayari girl
जिस दिल से मैं प्यार की आस कर रहा था
उस दिल में तो इंसानियत भी नहीं थी
पढ़ कर तेरी चैट पुरानी
दिल आज मेरा रो बैठा
मिले तो बहुत ज़िन्दगी में
पर तुझ जैसा बेवफा नहीं देखा
Breakup Shayari for Boy in hindi
पढ़ कर तेरी चैट पुरानी
दिल आज मेरा रो बैठा
मिले तो बहुत ज़िन्दगी में
पर तुझ जैसा बेवफा नहीं देखा
आशिकी में हार कर
अब कितने सितम सहें
शहर तो छोड़ दिया
अब क्या जीना छोड़ दें
मेहँदी रंग लाती है घिस जाने के बाद
यारी याद आती है टूट जाने के बाद
Breakup Shayari in Hindi
ब्रेकअप शायरी हिंदी में
लोग इंसान देख कर प्यार करते हैं
और मैंने प्यार करके एक इंसान को देख लिया
जिन पर होता है हमें मान
वही मुख मोड़ते हैं
जिनके साथ जुड़े होते हैं सांस
वही दिल तोड़ते हैं
Sad Shayari – ब्रेकअप शायरी
तुझे भी हमारा गुज़रा वक़्त सताता है या नहीं
कसम खा के बता हमारा ख्याल आता है या नहीं
ब्रेकअप शायरी
अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी.
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो..
जब कोई किसी का साथ छोड़ता है..
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है..
किसी को फूलों में ना बसाओ.
फूलों में सिर्फ सपने बसते है.
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ.
क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है..
सारांश
हमने आज के आर्टिकल में जाना ब्रेकअप शायरी हिंदी में आपको पसंद आये होंगे आप अपने मित्रो को शायरी को शेयर कर सकते है धन्यवाद्