Birthday wishes shayari : दोस्तों आपको फिर से हम आपका स्वागत करते हैं और एक नई पोस्ट से आपको अवगत कराते हैं। हम आपको Happy Birthday Wishes In Hindi For Sister अगर आपको भी बहन के लिए Birthday Wishes चाहिए तो इस पोस्ट को पढ़िए और अपने बहन को जन्म दिन की ढेर सारी बधाई दीजिये। Birthday Wishes यदि आपको पसंद आती है तो आप दूसरों तक जरूर पहुंचाएं और birthday wishes for younger sister in Hindi मैं ढेर सारी बधाइयां ने।
heart touching birthday wishes for sister in hindi
बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है,
जिसमे हमारे बचपन की किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है।
बहनें जीवन बगिया कि सुंदर तितलियों कि तरह होती हैं।
अच्छे मित्र आयेंगे और चले जायेंगे, लेकिन एक बहन हमेशा मित्र के रूप में साथ देती है।
Happy Birthday Poem for Sister
तेरे हर ग़म को अपना बनाऊँगा मैं,
खुद रोकर भी तूझको हसाऊँगा मैं,
मुस्किलों में गले से लगाऊँगा मैं,
हर दर्द से तूझको बचाऊँगा मैं,
कांटे क्यों ना हो मेरी राम मैं,
मगर तेरी खुशी के लिये बहन
उन काटों पे भी मुस्कुराता चला जाऊँगा मैं,
दुनिया की हर खुशी तुझे दिलाऊँगा मैं,
अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊँगा मैं…
sab se alag hain bahan meree,
sab se pyaaree hai bahan meree,
kaun kahata hain
khushiyaan hee sab hotee hain jahaan mein,
mere lie to khushiyon se bhee anamol hain
bahan meree.
सब से अलग हैं बहन मेरी,
सब से प्यारी है बहन मेरी,
कौन कहता हैं
खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं
बहन मेरी।
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,हर गम से बहना आप अंजान रहें,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी,हमेशा आपके पास खुशियों का ज़हान रहे।
har lamha aapake hothon pe muskaan rahe,har gam se bahana aap anjaan rahen,
jisake saath mahak uthe aapakee zindagee,hamesha aapake paas khushiyon ka zahaan rahe.
प्यारी बहना,
लाखों में मिलती है तुझ जैसी बहन,
और
करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा भाई,
हेप्पी बर्थ डे बहना
सदा हँसती रहना।
सारे जहान से अलग है मेरी बहन,
सारे जग से प्यारी है मेरी बहन,
सिर्फ खुशियाँ ही सबकुछ नहीं होती,
खुशियों से भी अनमोल है मेरी प्यारी बहन।
हैप्पी बर्थडे बहन
saare jahaan se alag hai meree bahan,
saare jag se pyaaree hai meree bahan,
sirph khushiyaan hee sabakuchh nahin hotee,
khushiyon se bhee anamol hai meree pyaaree bahan.
haippee barthade bahan
घर भी महक उठता है, जब मुस्कुराती है बहन,
होती है अजीब सी केफियत, जब छोड़ के चली जाती है बहन,
घर लगता है सुना सुना, कितना रुला जाती है बहन…
बहोत चंचल बहोत खुशनूमा-सी होती बहन,
नाजूक सा दिल रखती है, मौसम सी होती है बहन,
बात बात पे रोती है, लड़ती है, नादान-सी होती है बहन,
है रहेमत से भरपूर, भगवान की रहेमत होती है बहन
Life has its Golden moments
& a lovely sister like you
Makes them unforgettable
Happy birthday Di
Little Sister Birthday Wishes
जन्मदिन की बहार आई है ,
आप के लिए खुशियों की शुभकामनाएं लाई है ,
आप मुस्कुराती रहो हर दिन ,
इसलिए भगवान से हमने आपके लिए दुआ माँगी है
janmadin mubaarak bahana,
tumhaara kya kahana,
tum khud ho khushiyon ka gulaab,
khush raho yah dua karata hai navaab.
janmadin mubaarak ho pyaaree bahana
जन्मदिन मुबारक बहना,
तुम्हारा क्या कहना,
तुम खुद हो खुशियों का गुलाब,
खुश रहो यह दुआ करता है नवाब।
जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना
ज़िंदगी में बहन का जब साथ हो जाता है,
रिश्ता खुशियों से भी अनमोल हो जाता है,
जमाने की सारी खुशियाँ मिले मेरी बहन को,
उसके मुस्कुराने से मेरा हर ख़्वाब पूरा हो जाता है।
जन्मदिन की मुबारका प्यारी बहनाRead
ai khuda, meree duaon mein itana asar rahen,
phoolon se bhara sada meree bahana ka ghar rahen.”
happy birthday to y
“ये लम्हा कुछ खास है, बहन के हाथों में भाई का हाथ है, ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है, तेरे Birthday हे आज बड़ा सा Gift लाया हूँ, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ
“ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें,
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें.”
Happy Birthday To Y
“हँसते रहे आप करोड़ों के बीच,
लीखते रहे आप लाखोँ के बीच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच,
जैसे सूरज है इतने सितारों के बीच,
जनम दिन की ढेर सारी बधाई
“ख़ूबसूरती हमेशा आपके चेहरे पर सजती रहे
ख़ुशी हमेशा आपकी जिन्दगी में महकती रहे।
हैप्पी बर्थडे टू य
khoobasooratee hamesha aapake chehare par sajatee rahe
khushee hamesha aapakee jindagee mein mahakatee rahe.
haippee barthade too ya
“आज दिन बहुत खास हैं, बहन के लिए कुछ मेरे पास है,, तेरे सुकून के खातिर ओ बहना, तेरा Brother हमेशा तेरे साथ हैं.।। हैप्पी बर्थडे
मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना,
कैसे मैं ये दो लफ्जों में बतलाऊं,
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ,
तेरे जन्मदिन पर केक कटेगा बड़ा सा
mila hai kitana pyaar mujhe tujhase o bahana,
kaise main ye do laphjon mein batalaoon,
too rahe khush hamesha isee dua ke saath,
tere janmadin par kek katega bada sa
“बार बार यह दिन आये,
बार बार यह दिल गाये,
तू जियो हजारों साल,
यही है मेरी आरज़ू तेरे लिए बहना हर साल.”
जनम दिन की ढेर सारी बधाई
Birthday Wishes Shayari For Sister
हस्ते दिलो मेें ग़म भी है,
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है,
दुआ करते हैं आपकी हसी कभी न रुके,
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी है.
जन्मदिन मुबार
haste dilo meen gam bhee hai,
muskuraatee aankhe kabhee nam bhee hai,
dua karate hain aapakee hasee kabhee na ruke,
kyonki aapakee muskuraahat ke deevaane ham bhee hai.
janmadin mubaar
“सब से अलग हैं बहन मेरी,
सब से प्यारी है बहन मेरी,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी
“मेरी हर गलती को छुपाती है,
कभी-कभी अपने हाथों से खाना खिलाती है,
बड़ी प्यारी है बहन मेरी जो मेरे लिए
हर दिन खुशियों के नए सपने सजाती है।
जन्मदिन की बहुत बधाई हो बहन को!!!”
sooraj kee tarah chamakate raho ,
phoolon kee tarah mahakate raho,
yahee dua hai is bahan kee aaj ki
aap sada khush raho.”
happy birthday to y
सूरज की तरह चमकते रहो ,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो।”
Happy Birthday To Y
“हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अनजान रहे,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी,
हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे
tum itanee pyaaree aur khoobasoorat bahan ho.
mujhe aasha hai ki tumako vah sab kuchh milega jisakee tum hakadaar ho
तुम इतनी प्यारी और खूबसूरत बहन हो।
मुझे आशा है कि तुमको वह सब कुछ मिलेगा जिसकी तुम हकदार हो
kaamayaabee tumhaaren kadam choomen,
khushiyaan tumhaare chaaron or ho,
par bhagavaan se itanee praarthana karane ke lie,
apane bhaee ko kuchh to ghoos do.”
janam din kee dher saaree badhaee
“कामयाबी तुम्हारें कदम चूमें,
खुशियाँ तुम्हारे चारों ओर हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
अपने भाई को कुछ तो घूस दो.”
जनम दिन की ढेर सारी बधाई
Birthday Wishes In Hindi For Sister
“हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे, हर ग़म से आप अनजान रहे,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी, हमेशा आपके साथ वो इंसान र
har lamha aapake hothon pe muskaan rahe, har gam se aap anajaan rahe,
jisake saath mahak uthe aapakee zindagee, hamesha aapake saath vo insaan ra
“कामयाबी तुम्हारें कदम चूमें,
खुशियाँ तुम्हारे चारों ओर हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
अपने भाई को कुछ तो घूस दो.”
जनम दिन की ढेर सारी बधाई
“जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,चेहरे पर आपके
सदा ही मुस्कान रहे,देता है दिल यह दुआ आपको
,ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
“Happy birthday dear sis
“सब से अलग बहन है मेरी,सब से प्यारी बहन है मेरी
कौन कहता हैं खुशियां होती हैं सब कुछ इस जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी बढ़ कर बहन है मेरी।”
Happy Birthday D
“तुम मुस्कुराती रहो जिन्दगी सारी,
ऎसी दिल से दुआ है हमारी,
जिन्दगी सदा महकती रहे तुम्हारी,
रहे हर सुबह और हर शाम तुम्हारी।,
जन्मदिन मुबारक हो बहन
“ये लम्हा कुछ खास है, बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है, तेरे Birthday हे
आज बड़ा सा Gift लाया हूँ, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ
“जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर,
क्या तोहफा दूँ तुम्हे बहन,
बस इसको स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे मेरी तरफ से।
जन्मदिन की शुभकामनाए
“जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे बहन,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्ह
- पापा के लिए शायरी – Papa Ke Liye Kuch Line
- 15 August hindi shayari – 15 अगस्त पर शायरी
- Top 50 – Motivational in hindi
- WhatsApp DP Images
- फेसबुक स्टेटस हिंदी
सारांश
दोस्तों हमने जन्म दिवस के शुभ अवसर पर हैप्पी बर्थडे सिस्टर इन हिंदी इसके बारे में पूरा आर्टिकल लिखा और उसमें बहुत ही अच्छे कांटेक्ट नंबर सायरी डालने मैं आशा करता हूं आप को बहुत ही पसंद आए होंगें आप हमें कमेंट के माध्यम से अपना सुझाव एवं बर्थडे विशेज फॉर सिस्टर के बारे में बता सकते हैं धन्यवाद।